Tuesday, June 17, 2008

ग़ालिब शेयर

शाम होते ही चिरागों को बुझा देता हूँ
यह दिल ही काफ़ी है तेरी याद मैं जलने के लिए


नक्श फरियादी है किसकी शोखी-ऐ-तहरीर का
काघज़ी है पैरहन हर पैकर-ऐ-तस्वीर का


कावे-कावे सख्त_जानी हाय तन्हाई न पूछ
सुबह करना शाम का लाना है जू-ऐ-शीर का

दिल-ऐ-नादाँ तुझे हुआ क्या है ?
आख़िर इस दर्द की दावा क्या है


हमको उनसे वफ़ा की है उम्मीद
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है

जब की तुझ बिन नहीं कोई मौजूद
फिर ये हंगामा, 'इ खुदा ! क्या है



हमने कितनी कोशिश की उन्हें मानाने की,
न जाना कहा से सीख ली उन्होंने
यह अदा जिद्द पर उतर जाने की
<

No comments: